YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

क्रिप्टो करंसी पर जल्दी ही विधेयक लाएगी केंद्र सरकार : निर्मला सीतारमन

क्रिप्टो करंसी पर जल्दी ही विधेयक लाएगी केंद्र सरकार : निर्मला सीतारमन

नई दिल्ली । क्रिप्टोकरंसी बैन की चिंताओं के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में कहा है कि सरकार जल्द ही क्रिप्टोकरेंसी को लेकर बिल पेश करने जा रही है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन ने संसद में बताया कि क्रिप्टोकरेंसी को लेकर रेगुलेशन पर विस्तार में चर्चा की गई है। राज्यसभा में प्रशनकाल के दौरान निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह जोखिम वाला क्षेत्र है और पूरे रेगुलेटरी फ्रेमवर्क में नहीं है।उन्होंने आगे बताया कि इसके विज्ञापन को बैन करने को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है। आरबीआई और सेबी के जरिए जागरूकता फैलाने के लिए कदम उठाए गए हैं। वित्त मंत्री ने बताया कि सरकार जल्द ही बिल पेश करेगी।  क्रिप्टो के विज्ञापनों पर निर्मला सीतारण ने कहा कि यहां एएससीआई है, जो विज्ञापनों को नियंत्रित करती हैं। उन्होंने कहा कि इसके सभी नियमों को देखा जा रहा है। उन्होंने संसद में बताया कि सरकार जल्द बिल कैबिनेट से बिल पारित करने के बाद उसे लाएगी।  
 

Related Posts