YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

सोना सस्ता, चांदी में बढ़त 

सोना सस्ता, चांदी में बढ़त 

नई दिल्ली । एमसीएक्स पर बुधवार को सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई, जबकि चांदी के दाम में इजाफा हुआ है। सोने की कीमत 0.19 फीसदी घटकर 47,716 रुपए प्रति दस ग्राम हो गई है। चांदी का भाव बढ़कर 62,316 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है। एमसीएक्स पर बुधवार को सोना पिछले कारोबारी दिन की तुलना में सस्ता हो गया है। इसके विपरीत चांदी की कीमतों में तेजी आई है। 24 कैरेट सोने की कीमत 0.19 फीसदी कम होकर 47,716 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गई है। वहीं चांदी की चमक भी बढ़ी है और इसका दाम 0.05 फीसदी बढ़कर 62,316 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है। 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999 लिखा होता है, जबकि 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है। देश भर में सोने के आभूषणों की कीमत उत्पाद शुल्क, राज्य करों और मेकिंग चार्ज के कारण बदलती रहती है।
 

Related Posts