नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने नया नारा दे दिया है। केशव ने ट्विटर पर लिखा कि अयोध्या काशी में भव्य मंदिर बन रहा है, अब है मथुरा की बारी। इस नारे से यह साफ पता चल रहा है कि बीजेपी पूरी तरह से हिंदुत्व के मुद्दे पर चुनाव में उतरने की तैयारी कर रही है। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्विटर पर लिखा, ''अयोध्या काशी भव्य मंदिर निर्माण जारी है, मथुरा की तैयारी है। इसके साथ ही उन्होंने जय श्रीराम, जय शिव शम्भू और जय श्री राधे कृष्ण हैशटैग भी लगाया। बता दें कि इससे पहले मथुरा स्थित शाही ईदगाह में जलाभिषेक और संकल्प यात्रा जैसे आयोजन करने की कई संगठनों की घोषणा के मद्देनजर प्रशासन ने श्री कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह परिसर के साथ-साथ आसपास के इलाकों (येलो जोन) की सुरक्षा भी बढ़ा दी है। जिला प्रशासन ने भी आम लोगों से भी किसी भी विवादित गतिविधि में भाग लेने अथवा सोशल मीडिया पर कोई भी भड़काऊ पोस्ट डालने से बचने की अपील की है और ऐसा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है गौरतलब है कि विवादित स्थल से शाही ईदगाह को हटाए जाने की मांग को लेकर अखिल भारत हिन्दू महासभा, श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन समिति, नारायणी सेना नामक कई संगठनों और कुछ लोगों द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्वयं को भगवान श्रीकृष्ण का अनुयायी बताते हुए मथुरा की जिला एवं सिविल जज (सीनियर डिवीजन) की अदालत में वाद दाखिल किए हैं, जो विचाराधीन हैं। पुलिस अधीक्षक (नगर) मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया, पुलिस जवानों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। यलो जोन में पुलिस-पीएसी की तैनाती की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर भी स्थिति पर नजर बनाए रखे हुए हैं। उन्होंने कहा, ''भड़काऊ पोस्ट डालने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
रीजनल नार्थ
यूपी चुनाव से पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान