नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट के दौरान घुटनों के बल बैठकर गली में फील्डिंग की जिसपर सवाल उठे हैं। वहीं अब विश्व क्रिकेट के नियमों को बनाने वाली एमसीसी के क्रिकेट सलाहकार जॉनी सिंगर ने कहा है कि कोई भी नियम किसी फील्डर को उसके घुटनों पर फील्डिंग करने से नहीं रोकता है। उन्होंने कहा कि आधुनिक समय के क्रिकेट में घुटनों पर फील्डिंग करना आम हो गया है हालांकि सिंगर ने कहा कि इस स्थिति को अपनाना सही नहीं है। सिंगर ने कहा, ‘एक फील्डर को उसके घुटनों पर फील्डिंग करने से रोकने के लिए नियमों में कुछ भी नहीं है। यह वास्तव में हाल के वर्षों में अपेक्षाकृत सामान्य हो गया है। घुटनों के बल बैठना और ऐसे फील्डिंग करना निश्चित रूप से गलत नहीं है।’ सिंगर के अनुसार अगर कोई फील्डर अपनी पॉजीशन बदलता है यानी गेंद फेंके जाने के बाद घुटने टेक देता है तो इसे नियमों का उल्लंघन ही माना जाएगा। यह फैसला पूरी तरह ऑन-फील्ड अंपायर का होगा।
स्पोर्ट्स
घुटनों के बल बैठकर फील्डिंग करने पर रोक नहीं : एमसीसी