YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

अखिलेश का मोदी और योगी पर हमला, ये लोग दमदारी से झूठ बोलते 

अखिलेश का मोदी और योगी पर हमला, ये लोग दमदारी से झूठ बोलते 

लखनऊ । उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव लगातार राज्य का दौरा कर रैली को संबोधित कर रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को अखिलेश यादव ने बांदा पहुंचकर केंद्र की मोदी सरकार और योगी सरकार पर जबरदस्त तरीके से हमला किया।अखिलेश ने कहा कि अभी टीईटी की परीक्षा हुई थी लाखों नौजवान परीक्षा देने गए इतनी मेहनत और परिश्रम किया पैसा खर्च किया लेकिन जैसे ही परीक्षा में बैठे पता लगा परीक्षा का पेपर लीक हो गया। हमारे नौजवान जानते हैं कि यह पेपर पहली बार लीक नहीं हुआ है यह सरकार जानबूझकर पेपर लीक करती है। यह लीक करने वाली सरकार है। हम आपको भरोसा दिला कर जा रहे हैं कि समाजवादियों की सरकार लाइए। रोजगार पाइए, नौकरी पाइए।
अखिलेश ने कहा कि बुदेंलखंड एक्सप्रेस-वे 4.5 साल बाद भी आधा अधूरा है, पूरा नहीं हो सका है।घर-घर नल पहुंचाने की योजना राठ से शुरू की गई थी, लेकिन राठ की योजना को बंद कर दिया गया। अभी भी बुंदेलखंड के घरों में नल से पानी पहुंचा है।ये दमदार सरकार चलाने वाले लोग नहीं हैं ये दमदार झूठ बोलते हैं। बुंदेलखंड के नौजवानों को नौकरी, रोजगार में पीछे छोड़ दिया। किसानों को खाद और डीएपी नहीं मिल रहा है। सरकार ने कोई इंतजाम नहीं किया।मोदी-योगी पर निशाना साधकर अखिलेश ने कहा कि महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। ये वहीं लोग हैं, जिन्होंने कहा था कि चप्पल पहनने वाले लोगों को हम हवाई यात्रा करवाएंगे और पेट्रोल-डीज़ल इतना मंहगा हो गया है कि गरीब की गाड़ी नहीं चल सकती है। उन्होंने कहा कि बुलडोजर वाली सरकार और बुलडोजर वाले लोग याद रखें बुलडोजर सड़क पर चला करता है, लोगों पर बुलडोजर नहीं चलता। लोगों के पास इस बार वोट का अधिकार है इतना वोट का बुलडोजर चलेगा कि भाजपा के लोगों का पता नहीं लगेगा। भाजपा पर हमला करते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि बीजेपी के लोगों ने बहुत झूठे सपने आप लोगों को दिखाए। यह झूठ के फूल हैं। इनके फूल में खुशबू नहीं आती। इसलिए साइकिल की रफ्तार बढ़ाना है। 100 नंबर वाली पुलिस जीप को भी बर्बाद कर दिया। भाजपा के लोग कहते थे नोटबंदी हो जाएगी भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा। काला धन वापस आ जाएगा। बताओ नोटबंदी के बाद कौन सा भ्रष्टाचार रुक गया?
 

Related Posts