
एसएस राजामौली की फिल्म RRR की ट्रेलर रिलीज फिर से टल गया है। फिल्म के सोशल मीडिया हैंडल से इस खबर को कन्फर्म किया गया। पोस्ट में लिखा है- अप्रत्याशित हालातों के चलते हम RRR का ट्रेलर 3 दिसंबर को रिलीज नहीं कर रहे हैं। नई तारीख की घोषण बहुत ज्दल ही अनाउंस की जाएगी। आरआरआर 7 जनवरी को रिलीज होने वाली है। फिल्म में जूनियर एनटीआर, रामचरण, आलिया भट्ट और अजय देवगन भी नजर आएंगे। इसे तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज किया जाएगा।