YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

आरसीबी के साथ अगले तीन साल तब बने रहेंगे विराट 

आरसीबी के साथ अगले तीन साल तब बने रहेंगे विराट 

नई दिल्ली । रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सत्र के लिए विराट कोहली को सबसे अधिक 15 करोड़ की राशि में रिटेन  (बरकरार) रखा है हालांकि विराट इस सत्र में टीम की कप्तानी नहीं करेंगे। विराट ने कहा है कि वही अगले तीन सत्र तक आईपीएल में आरसीबी के साथ ही रहेंगे और उनका कहीं और जाने का कोई इरादा नहीं है। विराट  ने कहा, सफर जारी है, मुझे आरसीबी ने बनाये रखा है। जब मुझसे संपर्क किया गया तो कोई दूसरा विचार नहीं आया। पिछले कुछ वर्षों में टीम के साथ मेर सफर बेहद अच्छा रहा है। फ्रेंचाइजी के साथ तीन और साल जो मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं हालांकि मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आना अभी बाकी है। 
उन्होंने साथ ही कहा, हमारा प्रशंसक आधार शानदार है। प्रबंधन मेरे और अन्य सभी खिलाड़ियों के साथ अच्छा रहा है।नई ऊर्जा और मैदान पर मेरा एक अलग रूप पर मैं आरसीबी के साथ अपने दिल और आत्मा के साथ बना रहूंगा। गौरतलब है कि विराट ने आईपीएल 2021 सत्र के पहले ही कह दिया था कि अगली बार से वह कप्तान नहीं केवल बल्लेबाज के तौर पर ही उतरेंगे। उन्होंने फ्रेंचाइजी की जरूरतों को पूरा करने के लिए वेतन में कटौती भी की है। आरसीबी से उम्मीद थी वह वि स्पिनर युजवेंद्र चहल को भी बरकरार रखेगी पर ऐसा नहीं हुआ। 
 

Related Posts