YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

लखनऊ टीम के कप्तान बन सकते हैं  राहुल 

लखनऊ टीम के कप्तान बन सकते हैं  राहुल 


मुम्बई । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के साल 2022 सत्र में बल्लेबाज लोकेश राहुल लखनऊ टीम के कप्तान बन सकते हैं। राहुल को उनकी पिछली टीम पंजाव किंग्स ने रिटेन नहीं किया है जबकि राहुल टीम के कप्तान थे।  पंजाब का कहना था कि राहुल उसकी टीम में रहने के लिए तैयार नहीं थे। वहीं लखनऊ की टीम राहुल के संपर्क में है ओर उसे अपने साथ जोड़ना चाहती है। माना जा रहा है कि राहुल को शामिल करने के लिए यह नई टीम बड़ी रकम दे सकती है। आईपीएल के लिए खिलाड़ियों के रिटेंशन (बरकरार) रखने का काम पूरा हो गया है। सभी टीमों ने कुछ खिलाड़ियों को रिटेन किया है वहीं ज्यादातर खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। टीमों को सिर्फ चार खिलाड़ियों को ही रिटेन करने की इजाजत दी गई थी हालांकि आईपीएल 2022 में 8 टीमों के अलावा दो नई टीम भी जुड़ने वाली है। जो नई टीम में आईपीएल में जुड़ेंगी उनमें एक अहमदाबाद होगी जबकि दूसरी लखनऊ है। दोनों टीमें लगातार कई खिलाड़ियों से संपर्क साधने की कोशिश कर रही हैं लेकिन रिटेंशन के बाद एक बात तो साफ है कि जिन बड़े खिलाड़ियों को टीमों ने रिलीज किया है, उन पर इन सब की नजरें रहेंगी। 
 

Related Posts