YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने यूपी चुनावों में कराई लुंगी और टोपी की एंट्री

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने यूपी चुनावों में कराई लुंगी और टोपी की एंट्री

नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के समय नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे राज्य की  राजनीति गरमाते जा रही है। सभी दल के नेता अपने-अपने विपक्षी दलों के नेताओं पर हमला करने में जुटे हुए हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा और मौजूदा योगी आदित्यनाथ सरकार की पीठ थपथपाई। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के शासनकाल में जाली टोपी पहनने वाले गुंडे व्यापारियों को डराने, धमकाने का काम करते थे, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार आने के बाद वे गुंडे दिखाई नहीं दे रहे हैं।बीजेपी की ओर से आयोजित मंडलीय व्यापारी सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे केश प्रसाद मौर्य ने कहा, ''2017 के विधानसभा चुनाव से पहले कितने लुंगी छाप गुंडे घूमते थे। जालीदार टोपी लगाए हुए राइफल रिवॉलबर और बंदूक लिए हुए व्यापारियों को डराने और धमकाने का काम कौन करता था। आपकी जमीन पर कब्जा करना और कब्जा करने के बाद शिकायत मत करने जाना ऐसी धमकी कौन देता था। यह सारा कुछ याद रखाना मेरा यही कहना है। इसके अलावा उन्होंने कहा,''सिविल लाइंस का पूरा क्षेत्र बहुत ही शांतिपूर्ण इलाका माना जाता था, लेकिन इस शांतिपूर्ण इलाके को भी अशांत करने के लिए ये गुंडे 30-30 गाड़ियों में 50-100 असलहे लेकर जाते थे।'' उप मुख्यमंत्री ने बिना नाम लिए प्रत्यक्ष तौर पर अपना निशाना बाहुबली और सपा के टिकट से सांसद रहे अतीक अहमद की ओर साध रहे थे। बता दें कि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अतीक अहमद समेत जिले के कई बाहुबलियों के मकानों पर बुल्डोजर चलवाकर सरकारी जमीनों को मुक्त कराया है। इस कार्यक्रम में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह और नंद गोपाल गुप्ता भी मौजूद थे। इस दौरान खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा, ''अखिलेश यादव की पार्टी सपा छोटे मोटे दलों से गठबंधन करने का प्रयास कर रही है। वह (सपा) गणित की राजनीति कर रही है और भाजपा केमिस्ट्री की राजनीति कर रही है। हमारी केमिस्ट्री किसी पार्टी के साथ नहीं, बल्कि सीधे जनता के साथ है।
 

Related Posts