नई दिल्ली । ह्यूंदै मोटर इंडिया की कारों की नवंबर 2021 में भारतीय बाजार में बिक्री घटी है। कंपनी ने अपनी सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने बताया कि नवंबर 2021 में उसके कुल (घरेलू + निर्यात) 46,910 यूनिट्स की बिक्री हुई। जबकि, नवंबर 2020 में कंपनी ने 59,200 यूनिट्स की बिक्री की थी। यानी, नवंबर 2020 की तुलना में इस साल नवंबर महीने में कंपनी की बिक्री में 21 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, इस साल के अक्तूबर महीने के मुकाबले कंपनी की बिक्री 8 फीसदी बढ़ी है। कंपनी का कहना है कि सेमीकंडक्टर चिप की कमी के कारण प्रोडक्शन पर असर पड़ा है, जिसके चलते वाहनों की बिक्री घटी है।बता दें कि अक्तूबर 2021 में ह्यूंदै के कुल (घरेलू + निर्यात) 43,556 यूनिट्स की बिक्री हुई।
इकॉनमी
ह्यूंदै की नवंबर 2021 में हुई 46,910 यूनिट्स की बिक्री -गाड़ियों की भारतीय बाजार में घटी बिक्री