YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

भारतीय-अमेरिकी गणितज्ञ निखिल श्रीवास्तव को सिप्रियन फोयस पुरस्कार के लिए चुना गया 

भारतीय-अमेरिकी गणितज्ञ निखिल श्रीवास्तव को सिप्रियन फोयस पुरस्कार के लिए चुना गया 

नई दिल्ली । प्रतिष्ठित भारतीय-अमेरिकी गणितज्ञ निखिल श्रीवास्तव जो कि बर्कले के कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी   में पढ़ाते हैं,को अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी द्वारा ऑपरेटर थ्यौरी के पहले सिप्रियन फोयस पुरस्कार के लिए नामिक किया गया है।उनके अलावा इसके लिए संयुक्त रूप से एडम मार्कस और डिनियल स्पीलमैन दो अन्य को भी चुना गया है।एडम मार्कस स्विट्जरलैंड के इकोले पॉलीटेक्निक फेडरेल डी लॉजेन में कॉम्बिनेटोरियल एनालिसिस के अध्यक्ष हैं जबकि वहीं डैनियल स्पीलमैन कंप्यूटर विज्ञान के स्टर्लिंग प्रोफेसर, सांख्यिकी और डेटा विज्ञान के प्रोफेसर और इसके साथ ही गणित के प्रोफेसर हैं।
इस पुरस्कार को लेकर कहा गया कि पुरस्कार को उनके मौलिक कार्य को मान्यता प्रदान करेगा, जिसमें मैट्रिसेस के विशिष्ट बहुपद को समझने के तरीकों को नए रूप में विकसित किया गया है। इनमें मुख्य रूप से इटिरेटिव स्पार्सीफिकेशन विधी (बैट्समैन के सहयोग से भी) और बहुपदों को जोड़ने की विधि यानी इंटरलेसिंग पोलीनोमियल्स विधि शामिल है। अमेरिकन मैथमेटिकल सोसायटी ने कहा कि एक साथ इन विचारों ने कई अनुप्रयोगों के लिए के बेहद शक्तिशाली टूलकिट प्रदान किया है।विशेष रूप से तीनों के सफलता पत्र ‘इंटरलेसिंग परिवार, मिश्रित विशेषता बहुपद और कैडिसन-सिंगर समस्या’ (गणित के इतिहास, 2015) में, जो प्रसिद्ध फर्श समस्या को हल करता है।अमेरिकन मैथमैटिकल सोसाइटी ने कहा कि ऑपरेटर सिद्धांत में, 1959 में रिचर्ड कैडिसन और इसाडोर सिंगर द्वारा तैयार किया गया।
 

Related Posts