मुंबई । महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की सराहना करते हुए कहा है कि वह किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी कर सकते हैं पर इसके लिए उन्हें अच्छी शुरूआत को बड़ी पारियों में बदलना होगा। सचिन के अनुसार शुभमन के पास अच्छी बल्लेबाजी करने की तकनीक है। इसके साथ ही उसको कठोर और उछाल भरी पिचों पर खेलने का भी अच्छा अनुभव है। तकनीक को लेकर कोई मसला नहीं है। उसने अच्छी शुरूआत की है पर अब उसे बड़ी पारियों में बदलने का समय आ गया है।
तेंदुलकर ने कहा कि इस युवा बल्लेबाज को शतक को लेकर बहुत दबाव नहीं लेना चाहिये क्योंकि उसके अंदर रनों की भूख है। उन्होंने कहा, ‘टीम में आने के बाद यह बड़े स्कोर बनाने की भूख की बात होती है जो उसके अंदर है। उसे बस अच्छी शुरूआत को बड़ी पारियों में बदलना है और इसके लिये एकाग्रता नहीं खोनी चाहिये। कानपुर और मुंबई दोनों टेस्ट में वह अच्छी गेंद पर आउट हुआ। वह सीखने की प्रक्रिया में है और सीख रहा है।' सचिन ने इसके साथ ही पदार्पण टेस्ट में शतक जमाने वाले श्रेयस की भी तारीफ करते हुए कहा, ‘उसने अवसर का पूरा फायदा उठाया।
स्पोर्ट्स
शुभमन के पास अच्छी बल्लेबाजी की तकनीक : सचिन