मुम्बई । मुम्बई शेयर बाजार सोमवार को गिरावट के साथ खुला। सप्ताह के पहले ही कारोबारी दिन बाजार शुरुआत में ही नीचे आने लगा क्योंकि मारुति और इंफोसिस के शेयरों में कमजोरी रही। सेंसेक्स के अधिकतर शेयरों में गिरावट रही। बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, सन फार्मा, एक्सिस बैंक, बजाज ऑटो आदि के शेयर गिरे हैं।
वहीं रिलायंस, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर ऊपर आये हैं। सुबह सेंसेक्स 82 अंक ऊपर आकर 57,778 पर खुला था। वहीं उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 17,196 पर कारोबार कर रहा है। यह 17,209 पर खुला था और इसका निचला स्तर 17,125 रहा। वहीं यह 17,216 के उच्च स्तर तक पहुंचा। इसका मिडकैप इंडेक्स बढ़ा वही बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में गिरावट रही। निफ्टी के 50 शेयर्स में से 26 बढ़त में और 24 गिरावट पर रहे।
टेक महिंद्रा, हिंडालको, अल्ट्राटेक सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयरों में रहे। वहीं मारुति, इंफोसिस, आयशर मोटर्स के शेयर फिसले हैं। वहीं इससे पहले शुक्रवार को को सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए थे।
इकॉनमी
शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला