रणवीर सिंह और आलिया भट्ट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अब खबर आ रही है कि रणवीर और आलिया इस फिल्म के लिए किसिंग या इंटीमेट सीन नहीं देना चाहते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो रणवीर और आलिया अपने पार्टनर्स दीपिका पादुकोण और रणबीर सिंह के लिए बेहद कमिटेड हैं, जिसके चलते वे अब किसी फिल्म में ऑनस्क्रीन किसिंग सीन नहीं देना चाहते हैं। हालांकि, दोनों की केमिस्ट्री को 'गली बॉय' और कई टीवी कमर्शल में काफी पसंद किया गया था। फिर भी दोनों अब 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में किसिंग सीन या किसी भी तरह का इंटिमेट सीन नहीं करना चाहते हैं। बता दें कि इससे पहले रणवीर और आलिया फिल्म 'गली बॉय' में किसिंग और इंटिमेट सीन दे चुके हैं। करन जौहर के निर्देशन में बन रही 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में रणवीर-आलिया के अलावा धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। अभी इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली में चल रही है।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
(रंग संसार) रणवीर-आलिया 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के लिए नहीं देंगे किसिंग सीन