YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

(रंग संसार)  KBC के सेट पर पहुंची 'तारक मेहता..' की पूरी पलटन

(रंग संसार)  KBC के सेट पर पहुंची 'तारक मेहता..' की पूरी पलटन

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की पूरी पलटन जल्द ही टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के सेट पर नजर आएगी। 10 दिसंबर को प्रसारित होने जा रहे इस एपिसोड का टीजर वीडियो मेकर्स ने सोनी टीवी पर रिलीज कर दिया है। जेठालाल, टप्पू, सोड़ी और बबीता जी जैसे किरदार निभाने वाले सभी कलाकार जब KBC के सेट पर पहुंचे तो पूरा सेट लोगों से खचाखच भर गया। इतने सारे लोगों को KBC के सेट पर देखकर अमिताभ बच्चन ने हैरानी से कहा कि आप सब 21 लोग हैं। जाहिर है कि KBC में हॉटसीट पर बैठने वाले कंटेस्टेंट अधिकतम 2 लोग होते हैं। अब ऐसे में समस्या ये बनी कि इतने सारे लोगों के साथ किस तरह गेम खेला जा सकेगा। तो इसका हल भी शो के लीड एक्टर दिलीप जोशी ने बता दिया। दिलीप जोशीने बिना देर किए अमिताभ बच्चन से कहा, 'क्या करेंगे। दो लोग तो उधर (हॉट सीट पर) बैठ जाएंगे। बाकी के लिए नीचे पंगत लगा दीजिए।' दिलीप जोशी की बात सुनकर अमिताभ बच्चन ने अपना माथा पकड़ लिया और कहा, 'हे भगवान'। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में पत्रकार पोपटलाल का रोल प्ले करने वाले एक्टर श्याम पाठक ने भी अपनी तकलीफ बच्चन साहब के सामने रखी। पोपटलाल ने अमिताभ बच्चन के पैर छूकर उनसे कहा कि आप मेरी शादी करवा दीजिए। आटा गूंथता हूं बढ़िया और लॉकडाउन में झाड़ू पोछा भी अच्छी तरह कर लेता हूं। इतना ही नहीं शो की पूरी स्टार कास्ट सेट पर गरबा भी करती दिखाई पड़ी। इस एपिसोड में जाहिर तौर पर जमकर मस्ती होने वाली है। फैंस भी इसे लेकर खासे उत्साहित हैं।

Related Posts