YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

अश्विन टेस्ट में सबसे ज्यादा बार  50 या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ी बने

अश्विन टेस्ट में सबसे ज्यादा बार  50 या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ी बने

मुम्बई । टीम इंडिया के अनुभवी स्पिनर आर अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ यहां हुए दूसरे क्रिकेट टेस्ट में एक अहम रिकार्ड अपने नाम किया है। अश्विन ने इस मैच की दूसरी पारी में कीवी बल्लेबाज विल यंग को आउट करते ही इस साल टेस्ट प्रारुप में अपने 50 विकेट पूरी किये। यह चौथी बार है जब अश्विन ने एक कैलेंडर वर्ष में 50 से अधिक विकेट लिए हैं। इसी के साथ उन्होंने दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले के रिकार्ड को तोड़ा है। अश्विन ने साल 2015, 2016 और 2017 में यह उपलब्धि हासिल की थी। वहीं कुंबले ने तीन बार साल 1999, 2004 और 2006 में एक साल में 50 या इससे अधिक टेस्ट विकेट लिए थे। 
वहीं ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भी तीन बार यह उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने 2001 और 2002 में लगातार 2 साल 50 से ज्यादा टेस्ट विकेट हासिल किए थे। इसके बाद साल 2008 में भी उन्होंने यह कारनामा किया था। पूर्व कप्तान कपिल देव ने साल 1979 और 1983 में दो बार 50 से अधिक विकेट लिए थे। 
 

Related Posts