YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

जब अंपायर पर भड़के विराट

जब अंपायर पर भड़के विराट

मुंबई । भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में अंपायर के ऊपर ही भड़क गये। इस टेस्ट में अंपायरिंग को लेकर सवाल भी उठे हैं क्योंकि डीआरएस के बाद अंपायरों को अपने फैसले बदलने पड़े हैं। विराट भी तीसरे दिन अंपायर के ही एक फैसले पर नाराज हो गये थे। 
अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो आया है जिसमें विराट कह रहे हैं, ये क्या करते हैं यार ये लोग। मैं उधर आ जाता हूं, तुम इधर आ जाओ। यह घटना न्यूजीलैंड की पारी के 16वें ओवर की बतायी जा रही है। उस समय अक्षर पटेल गेंदबाजी कर रहे थे। वहीं ओवर की तीसरी विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा पकड़ नहीं पाये ओर यह बाउंड्री की तरफ चली गई. लेकिन अंपायर ने बाय के चार रन नहीं देते हुए बल्लेबाज को ही रन दे दिये क्योंकि अंपायर को लगा कि गेंद बल्लेबाज बल्ले से लगकर बाउंड्री की तरफ गई है। विराट इसी पर नाराज हो गये। इस मैच में भारतीय टीम ने 372 रनों से बड़ी जीत दर्ज की है। 
 

Related Posts