मैड्रिड । रूस ने स्टार खिलाड़ी दानिल मेदवेदेव ने डेविस कप के दूसरे एकल मुकाबले में मारिन सिलिच को 7-6 (7), 6-2 से हराया। मेदवेदेव की इस जीत से रुस ने 15 साल के बाद डेविस कप टेनिस खिताब जीता है। मेदवेदेव की जीत से रूसी टीम को क्रोएशिया पर 2-0 की अपराजेय बढ़त मिली। रूस ने साल 2006 के बाद से अपना पहला डेविस कप खिताब जीता है। मेदवेदेव ने जीत को एक शानदार अहसास बताया है। उन्होंने कहा कि मुझे सबसे ज्यादा खुशी टीम के लिए हुई है। साथ ही कहा कि हमारी टीम शानदार टीम है और सभी में अच्छा तालमेल है। यह लगातार पांचवां मैच है जब मेदवेदेव ने डेविस कप में जीत हासिल की है। उन्होंने तीन महीने ही पहले सर्बिया के नोवाक जोकोविच को अमेरिकी ओपन में हराकर खिताब जीता था।
वहीं इससे पहले आंद्रे रूबलेव ने बोर्ना गोजो को हराकर रूस को डेविस कप फाइनल में शुरुआती बढ़त दिलाई थी। रूबलेव ने यह मुकाबला सीधे सेटों में 6-4, 7-6 (5) से जीता। रूस ने साल 2002 में भी डेविस कप खिताब जीता था। वहीं रूस क्रोएशियाई टीम तीसरी बार खिताब जीतने का सपना टूट गया।
स्पोर्ट्स
मेदवेदेव के शानदार प्रदर्शन से रूस ने डेविस कप जीता