मुंबई । भारत और न्यूजीलैड के बीच हुई टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की जीत के बाद यहां के वानखेड़े स्टेडियम में खेल भावना का जबरदस्त नजारा देखने में आया। टीम इंडिया की सीरीज जीत के बाद हुए जश्न में दोनो ही टीमों के खिलाड़ी शामिल नजर आये। भारतीय टीम ने जहां घरेलू धरती पर लगातार 14वीं टेस्ट सीरीज जीती है। वहीं मेहमान टीम न्यूजीलैंड ने भारत में एक भी सीरीज नहीं जीती। मैच के बाद आर अश्विन ने सोशल मीडिया पर एक तस्तीर साझा की है। इसमें रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, एजाज पटेल और रचिन रवींद्र एक साथ नजर आ रहे हैं। एजाज और रचिन कीवी टीम में शामिल भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं। एजाज ने दूसरे टेस्ट में दस विकेट लिए थे जबकि
रवींद्र ने पहले टेस्ट में डेब्यू के बाद अपनी टीम को हार से बचाया था। वहीं दूसरे टेस्ट में उन्होंने 3 विकेट लिए थे। 22 साल के इस बाएं हाथ के स्पिनर ने न्यूजीलैंड की ओर से 6 टी20 इंटरनेशनल के मुकाबले भी खेले हैं। मयंक अग्रवाल को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जबकि आर अश्विन को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड मिला
स्पोर्ट्स
भारतीय खिलाड़ियों के साथ जश्न में शामिल हुए न्यूजीलैंड के खिलाड़ी