एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में अप्रैल 2020 में निधन से पहले दिवंगत एक्टर इरफान खान के साथ अपनी बातचीत को याद किया और कहा कि इरफान लगभग दो साल से जानते थे कि यह होने वाला था। नसीरुद्दीन शाह ने इरफान खान के निधन पर बात की और कहा, "यह एक अनोखी बात थी क्योंकि इरफान करीब दो साल से जानते थे कि ऐसा होने वाला है। मैंने उनसे कई बार फोन पर बात की, तब भी जब वो लंदन के अस्पताल में भर्ती थे। यह अमेजिंग था और यह एक रियल लेसन था कि उसने इससे कैसे निपटा। इस पर आपका कोई कंट्रोल नहीं है। मुझे नहीं लगता कि मौत के बारे में जुनूनी होना अच्छी बात है। मैं निश्चित रूप से ऐसा नहीं करता।"