एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को सलमान खान के द-बैंग टूर से बाहर होना पड़ सकता है। टूर की पहली परफार्मेंस 10 दिसंबर से रियाद में होने वाली है। इस टूर से बाहर होने का कारण है कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर ठगी मामला। इस मामले में उनसे ईडी पूछताछ कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, "सुकेश चंद्रशेखर ठगी मामले में जैकलीन को आने वाले हफ्तों में कई बार ईडी ऑफिस पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है और यहां तक कि उन्हें मुंबई से बाहर जाने से भी रोका जा सकता है। इन सब कारणों के चलते सलमान खान उन्हें द-बैंग टूर में शामिल नहीं करना चाहते हैं। सलमान रियाद कॉन्सर्ट के लिए जैकलीन को रिप्लेस करने की सोच रहे हैं। इस टूर में उनके साथ शिल्पा शेट्टी भी हैं। सूत्रों के अनुसार सलमान जैकलीन की जगह डेजी शाह को ले सकते हैं।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
(रंग संसार) जैकलीन फर्नांडीज को रियाद कॉन्सर्ट से रिप्लेस कर सकते हैं सलमान खान