नई दिल्ली । ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये लोग पूछ रहे हैं कि पैसा कहां से आएगा? मैं इसका हिसाब दे देता हूं कि पैसा कहां से आएगा, ताकि चन्नी साहब या कांग्रेसी आएं, तो उन्हें बता देना कि पैसा कहां से आएगा। चन्नी साहब के हल्के में रेता चोरी करते हुए लोग पकड़े गए हैं। उनके हल्के में रेता चोरी हो रही है। ऐसा तो नहीं हो सकता कि चन्नी साहब को पता नहीं होगा। उन्हें भी पता होगा। पैसा भी उपर तक जाता होगा। पंजाब के अंदर 20 हजार करोड़ रुपए की रेता चोरी हो रही है। इसमें बड़े-बड़े मंत्री, विधायक शामिल हैं। आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद रेता चोरी बंद करेंगे और रेता चोरों को जेल भेजेंगे। हम यह 20 हजार करोड़ रुपए बचाएंगे। मैं जो महिलाओं को हजार-हजार रुपए दे रहा हूं, वह 10 हजार रुपए में ही हो जाएगा। इस तरह रेता चोरी के बचाए गए पैसे से ही सारा काम हो जाएगा। अभी पंजाब में रेता चोरी का जितना पैसा मंत्रियों की जेब में जा रहा है, आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद रेते का सारा पैसा महिलाओं की जेब में जाना चालू हो जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि आपने इतनी सारी पार्टियों को मौके दिए। एक मौका इस बार आम आदमी पार्टी को देखर देखो, पंजाब का भविष्य बदल जाएगा। हमारे परिवार को भविष्य बदल जाएगा। अगर हम काम न करें, तो अगली बार 5 साल बाद हमको धक्के मार कर बाहर निकाल देना। दिल्ली वालों ने हमें एक मौका दिया था। हम 2015 का चुनाव लड़े और दिल्ली ने एक मौका दिया। अब दिल्ली वालों ने बाकी सारी पार्टियों को बाहर निकाल दिया, अब दिल्ली के अंदर केवल आम आदमी पार्टी बची है। पंजाब में भी एक मौका देकर देखो, इसके बाद केवल आम आदमी पार्टी बचेगी और कोई पार्टी नहीं बचेगी।
रीजनल नार्थ
‘आप’ की सरकार बनने के बाद रेता चोरी का सारा पैसा महिलाओं की जेब में जाएगा: सीएम केजरीवाल