YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

कोविड एंटीबॉडी स्थिरता अवधि पर वैज्ञानिक साक्ष्य हो रहे विकसित -मंत्री भारती प्रवीण पवार ने जवाब में राज्यसभा को जानकारी दी

कोविड एंटीबॉडी स्थिरता अवधि पर वैज्ञानिक साक्ष्य हो रहे विकसित -मंत्री भारती प्रवीण पवार ने जवाब में राज्यसभा को जानकारी दी

नई दिल्ली। सरकार ने मंगलवार को कहा कि सार्स-कोव-2 एंटीबॉडी की स्थिरता की अवधि को समझने के लिए भारत और विदेश में कई अध्ययन किए गए हैं और इस संबंध में वैज्ञानिक साक्ष्य अभी विकसित हो रहे हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सार्स-कोव-2 एंटीबॉडी की स्थिरता की अवधि को समझने के लिए भारत और विदेश में कई स्वतंत्र जांचकर्ताओं व टीका विनिर्माताओं द्वारा अध्ययन किए गए हैं तथा इस संबंध में वैज्ञानिक साक्ष्य अब भी विकसित हो रहे हैं।
  उन्होंने कहा कि एंटीबॉडी के अतिरिक्त, ‘सेल्यूलर’ या ‘टी सैल’ आधारित रोग प्रतिरक्षा प्रतिकिया और ‘मेमोरी बी सैल’ जैसे अन्य प्रतिरक्षा तंत्रों को भी टीकाकरण के कारण सृजित किया जाता है और यह संक्रमण के खिलाफ सुरक्षा के लिए भी उत्तरदायी है। उन्होंने कहा कि दिसंबर, 2021 तक, राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों ने कोविड-19 के कारण कुल 4,69,724 मौतों (वरिष्ठ नागरिकों सहित) की सूचना दी है। मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय टीकाकरण तकनीकी सलाहकार समूह (एटीएजीआई) और राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण विशेषज्ञ समूह कोविड- 19 टीके की खुराक सूची और बूस्टर खुराक हेतु आवश्यकता से संबंधित वैज्ञानिक साक्ष्यों पर विचार-विमर्श कर रहे हैं। 
 

Related Posts