नई दिल्ली । दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 51 नए मामले दर्ज किए गए। इस दौरान किसी मरीज की मौत कोरोना संक्रमण के कारण नहीं हुई। दिल्ली में अब तक कोरोना संक्रमण के कारण 25,099 लोग जान गंवा चुके हैं। दिल्ली में इस समय कोरोना संक्रमण दर 0.1 फीसदी है। एक्टिव मरीजों की संख्या 376 है जिसमें से होम आइसोलेशन में 152 मरीज हैं। रिकवरी दर 98.23 फीसदी है।
पिछले 24 घंटों में सामने आए 51 केस को मिलाकर दिल्ली में कोरोना केसों का कुल आंकड़ा 14,41,449 तक पहुंच गया है। 24 घंटे में 19 मरीज डिस्चार्ज हुए, इस तरह कुल 14,15,974 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। 24 घंटे में हुए 50,023 टेस्ट हुए और टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,13,17,488 तक पहुंच गया है। कंटेनमेंट जोन्स की संख्या 93 है जबकि कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी है।
रीजनल नार्थ
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 51 नए मामले दर्ज किए गए