YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

भारत में कोविड-19 टीकाकरण का  कुल कवरेज 128.76 करोड़ के पार

भारत में कोविड-19 टीकाकरण का  कुल कवरेज 128.76 करोड़ के पार

नई दिल्ली । पिछले 24 घंटों के दौरान टीके की 79,39,038 खुराकें लगाने के साथ आज सात बजे सुबह तक की अनन्तिम रिपोर्ट के अनुसार देश का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 128.76 करोड़ (1,28,76,10,590) के पार पहुंच गया। इसे 1,34,23,688 सत्रों के जरिये पूरा किया गया। पिछले 24 घंटों में 10,004 मरीजों के स्वस्थ होने से स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की है (महामारी के शुरू होने से लेकर अब तक), जो इस समय 3,40,79,612 है। भारत की रिकवरी दर इस समय 98.36 प्रतिशत है। लगातार 163 दिनों से 50 हजार से कम दैनिक मामले आ रहे हैं। यह केंद्र और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के मिले-जुले और सतत प्रयासों का नतीजा है। पिछले 24 घंटों में कुल 6,822 नये केस दर्ज किये गये, जो 558 दिनों में न्यूनतम हैं। इस समय सक्रिय केसलोड 95,014 है, जो 554 दिनों में न्यूनतम है। सक्रिय मामले इस समय देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.27 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 से अपने न्यूनतम स्तर पर हैं। देश में जांच क्षमता को लगातार बढ़ाया जा रहा है, जिसके सिलसिले में देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 10,79,384 जांचें की गईं। समग्र रूप से भारत में अब तक 64.94 करोड़ से अधिक (64,94,47,014) जांचें की गईं हैं। एक तरफ देशभर में जांच क्षमता बढ़ाई गई, तो दूसरी तरफ साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर इस समय 0.78 प्रतिशत है, जो पिछले 23 दिनों से एक प्रतिशत से नीचे कायम है। दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.63 प्रतिशत दर्ज की गई है। वह भी पिछले 64 दिनों से दो प्रतिशत से नीचे और लगातार 99 दिनों से तीन प्रतिशत से कम पर बनी हुई है।
 

Related Posts