नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच कोच रवि शास्त्री अब नये सत्र में अहमदाबाद टीम के कोच की भूमिका में नजर आ सकते हैं। शास्त्री ने कहा है कि वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट में कोचिंग के लिए तैयार हैं, क्योंकि वह वर्तमान पीढ़ी की सोच से अवगत हैं। उन्होंने चार साल तक राष्ट्रीय मुख्य कोच के रूप में कार्य किया है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 तक टीम इंडिया के साथ उनका कार्यकाल था। शास्त्री आईपीएल के 15 वें सत्र में अहमदाबाद की टीम में बतौर कोच शामिल हो सकते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार उनके साथ भरत अरुण और आर श्रीधर भी सहायोगी स्टाफ के तौर पर टीम के साथ शामिल हो सकते हैं। शास्त्री ने कहा, अगर पूछा जाए तो मैं फीसदी फ्रेंचाइजी कोच बनना पसंद करूंगा। प्रसारण का काम जरूर करूंगा। मुझे वहां 25 साल का अनुभव है और मैंने दुनिया की यात्रा की है। इसके अलावा, अब मुझे पता है कि आधुनिक खिलाड़ी कैसा सोचते हैं। शास्त्री ने कहा कि इस साल की शुरुआत में भारत के इंग्लैंड दौरे के दौरान उन्होंने भारतीय मुख्य कोच के रूप में पद छोड़ने का फैसला किया था। शास्त्री ने कहा, मैंने इंग्लैंड में फैसला किया कि यही वह है। हम दो साल से बाहर थे। मुझे परिवार के साथ समय बिताना था। हर एक का वक्त और जगह होती है। मैंने अपना समय कर लिया था।
स्पोर्ट्स
अहमदाबाद टीम के कोच बन सकते हैं शास्त्री