नई दिल्ली । मोबाइल गैलरी से गलती से डीलिट किए गए फोटो को आप दोबारा पा सकते हैं। यहां हम आपको गैलरी से हटाए गए फोटो को दोबारा पाने की तरकीब बता रहे हैं। एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही प्लेटफॉर्म पर डिलीट किए गए फोटो को दोबारा पाया जा सकता है। एंड्रॉयड पर डिलीट किए गए फोटो को दोबारा पाना पहले से ज्यादा आसान हो गया है।
अधिकतर स्मार्टफोन में अपनी डेडिकेटेड गैलरी या फोटो ऐप प्री-लोड मिलती है, जिसमें यूजर्स फोटो देख सकते हैं, मूवी और वीडियो प्ले कर सकते हैं और ट्रैश बिन/फोल्डर मिलता है जो कि काफी जरूरी है। यहां पर सभी डिलीट किए गए फोटो स्टोर किए जाते हैं। अगर आप डिलीट किए गए फोटो को दोबारा पाना चाहते हैं तो स्मार्टफोन की गैलरी में मौजूद ट्रैश फोल्डर को चेक कीजिए। अगर आपने वहां से फोटो को नहीं हटाया है तो आप खुशकिस्मत है, क्योंकि वहां पर डिलीट किए गए फोटो को एंड्रॉयड स्किन के आधार पर 30-40 दिनों तक टेंपरेरी तौर पर स्टोर करके रखा जाता है।
मालूम हो कि स्मार्टफोन आज के समय में बहुत काम की चीज है। स्मार्टफोन में हमारी बहुत सी निजी चीजें होती हैं जैसे कि इसमें फोटो के रूप में अपनी यादें रखी जाती है। कई बार स्टोरेज खाली करने के लिए समय-समय पर फोटो को हटाना पड़ता है। मगर कई बार गलती से वह फोटो डिलीट हो जाती है, जिसे डिलीट नहीं करना होता है।
आर्टिकल
गलती से डीलिट हो गई फोटो तो ऐसे करें रिकवर -गैलरी से डिलीट किए गए फोटो को पा सकते हैं दोबारा