लाहौर । पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ,सलमान बट ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का बचाव किया है। विराट खराब फार्म में चल रहे बल्लेबाज आजिंक्य रहाणे का बचाव करने के कारण आजकल लोगों के निशाने पर हैं। बट ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा है कि विराट की कप्तानी में टीम इंडिया की सफलता का यही राज है कि वह खराब समय में खिलाड़ियों के साथ खड़ा रहता है। बट ने कहा कि अच्छी फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों के साथ तो हर कोई रहता है पर जिनका समय खराब होता है उसके साथ जो खड़ा रहे, वही अच्छा कप्तान है। इस पूर्व पाक क्रिकेटर ने कहा कि जब आप ऐसे समय में किसी खिलाड़ी का साथ देते हैं, तो वह समय आने पर बेहतरीन प्रदर्शन करता है। बट ने ये सब बाते बल्लेबाज रहाणे के लिए कहीं जो इस समय खराब लय में हैं और लंबे समय से रनों के लिए तरस रहे हैं। बट ने कहा कि रहाणे ने विदेशों में स्कोर किया है, मैच भी जीते हैं और ऐसे में आप उन्हें अचानक ही बाहर नहीं कर सकते हैं।
रहाणे की फॉर्म ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद से ही खराब चल रही है, उस सीरीज में रहाणे ने एक शतक मारा था जिसके बाद उनका बल्ला ही नहीं चला है। ऐसे में लगातार उनपर निशाना साधा जा रहा है। इस सबके बीच कप्तान विराट ने कहा है कि रहाणे की फॉर्म के साथ क्या हो रहा है, ये सिर्फ वही कह सकते हैं. क्योंकि कोई भी ऐसे किसी खिलाड़ी को जज नहीं कर सकता है।
स्पोर्ट्स
विराट के समर्थन में उतरा पूर्व पाक कप्तान