YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

न्यूजीलैंड के लिए लंबे समय तक खेलना चाहते हैं एजाज  एशियाई मूल के बच्चों को खेलने के लिए प्रेरित करेंगे 

न्यूजीलैंड के लिए लंबे समय तक खेलना चाहते हैं एजाज  एशियाई मूल के बच्चों को खेलने के लिए प्रेरित करेंगे 

मुंबई । भारतीय मूल के न्यूजीलैंड के क्रिकेटर ऐजाज पटेल को उम्मीद है कि वह अपने देश के लिए करीब 80-90 टेस्ट जरुर खेलेंगे। मुम्बई में हुए दूसरे टेस्ट मे दस विकेट लेने के बाद से ही ऐजाज खासे लोकप्रिय हुए हैं। इस क्रिकेटर का मानना है कि टेस्ट मैच की एक पारी में 10 विकेट लेने के बाद उनकी जिंदगी में क्या बदलाव आएगा यह तो कह नहीं सकते पर इससे उन्हें उम्मीद हो गयी है कि वह 80-90 टेस्ट खेल पायेंगे। मुंबई में जन्मे एजाज ने भारत की पहली पारी में सभी 10 विकेट अपने नाम किये थे। इससे पहले यह उपलब्धि इंग्लैंड के जिम लेकर और भारत के अनिल कुंबले के नाम थी। इस प्रकार एजाज एक पारी में सभी दस विकेट लेने वाले तीसरे क्रिकेटर हैं। यह तीनों ही गेंदबाज स्पिनर हैं। एजाज ने कहा कि इसके बाद उन्हें काफी पैसे तो नहीं मिलेंगे पर उनका प्रयास एशियाई मूल के बच्चों को न्यूजीलैंड में खेल से जुड़ने के लिए प्रेरित करना रहेगा। ऐजाज से जब इस प्रदर्शन के बाद जिंदगी में आये बदलाव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि तो मैंने इसके बारे में कुछ सोचा नहीं है। मैं इस समय अपने वर्तमान में हूं।
उन्होंने कहा कि हां, मैंने कुछ अद्भुत हासिल किया है, लेकिन यह एक नया दिन है और अभी और क्रिकेट खेलना बाकी है।  मेरे लिए यह जमीन से जुड़े रहने के बारे में है। यह वास्तव में मुझ पर बहुत अधिक प्रभाव डालने वाला नहीं है क्योंकि मैं जानता हूं कि मेरे करियर में अभी बहुत कुछ बाकी है और अगर आप मेरे करियर को देखें, तो मैंने अभी सिर्फ 11 मैच खेले हैं। मैं उन क्रिकेटरों की सूची में शामिल होना चाहता हूं, जिन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 80 या 90 टेस्ट मैच खेले हैं। ऐजाज ने यह भी कहा कि न्यूजीलैंड में उन्हें कभी भेदभाव का सामना नहीं करना पड़ा।
 

Related Posts