पुत्राजाया । मलेशिया की अपीलीय अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रज्जाक को 1एमडीबी राजकोष से लाखों डॉलर के गबन के जुर्म में सुनाई गई 12 साल की जेल की सजा बुधवार को बरकरार रखी। इस मामले के चलते 2018 में नजीब रज्जाक की सरकार गिर गयी थी। उच्च न्यायालय ने 1एमडीबी की पूर्व ईकाई एसआरसी इंटरनेशनल से 90.9 लाख डॉलर अवैध रूप से लेने के लिए जुलाई 2020 में नजीब को सत्ता के दुरुपयोग, आपराधिक विश्वास भंग और धन शोधन का दोषी ठहराया था। यह फैसला नजीब के खिलाफ चल रहे भ्रष्टाचार के कई मामलों में से पहला था जो 1एमडीबी घोटाले से जुड़ा है, जिसके चलते अमेरिका तथा कई अन्य देशों में जांच शुरू की गयी। अमेरिकी जांचकर्ताओं ने आरोप लगाया कि नजीब के साथियों ने 1एमडीबी से 4.5 अरब डॉलर से अधिक धनराशि चुराई गई और धन शोधन किया।
वर्ल्ड
मलेशिया में पूर्व पीएम नजीब रज्जाक की सजा बरकरार