YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

 जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए कोरोना संक्रमित लोगों के चार नमूने

 जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए कोरोना संक्रमित लोगों के चार नमूने

नई दिल्ली । असम के सिलचर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएमसीएच) में कोरोना से संक्रमित पाए गए चार विदेशी यात्रियों के रक्त के नमूने जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं, ताकि उनके ओमिक्रॉन वैरिएंट की स्थिति का पता लगाया जा सके। जो लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं वे दक्षिणी असम की बराक घाटी से हैं। उनका आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोटर् पॉजिटिव आया है।
एक अधिकारी के अनुसार, संक्रमितों में से तीन सऊदी अरब और एक हाल ही में फिनलैंड से लौटा है। एसएमसीएच के उपाध्यक्ष भास्कर गुप्ता ने कहा कि पश्चिम बंगाल के कल्याणी में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोमेडिकल जीनोमिक्स में जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए चार रक्त नमूने भेजे गए हैं। पांच चिकित्सकों को वायरस से संक्रमित पाया गया है और उनमें से दो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि तीन अन्य को घर में आइसोलेशन में रखा गया है। 
उन्होंने कहा हम इनकी स्वास्थ्य स्थिति पर निगरानी रख रहे हैं। उपाध्यक्ष ने कहा बुधवार को, तीन डॉक्टर कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। एसएमसीएच अधिकारियों के अनुसार, कुल आठ कोविड-19 संक्रमित लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
 

Related Posts