YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

ऐश्वर्या के बाद अब ऐक्ट्रेस सायंतनी ने भी की शादी  - एक्ट्रेस सायंतनी घोष ने बॉयफ्रेंड संग लिए सात फेरे

ऐश्वर्या के बाद अब ऐक्ट्रेस सायंतनी ने भी की शादी  - एक्ट्रेस सायंतनी घोष ने बॉयफ्रेंड संग लिए सात फेरे

मुंबई  । एक्टर नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा के बाद सायंतनी घोष  ने भी शादी कर ली हैं। एक सादे समारोह में कोलकाता में एक्ट्रेस सायंतनी घोष ने बॉयफ्रेंड संग  सात फेरे लिए।'नागिन 4' और 'तेरा यार हूं मैं' जैसे टीवी शोज में दिखीं सायंतनी घोष ने 5 दिसंबर को मंगेतर अनुग्रह तिवारी तिवारी के साथ कोलकाता में सात फेरे लिए। सायंतनी का शादी समारोह एकदम निजी था, जिसमें परिवार के लोग और अन्य करीबी लोग शामिल हुए थे।
 शादी के लिए सायंतनी ने रेड कलर की बनारसी साड़ी और सिर्फ लाल बिंदी लगाई थी। सायंतनी ने बेहद सिंपल ब्राइडल लुक अपनाया और वह बहुत खूबसूरत लग रही थीं। वहीं अनुग्रह तिवारी तिवारी ने धोती-कुर्ता पहना। रविवार को सायंतनी घोष की हल्दी सेरिमनी भी हुई। हाल ही ऐक्ट्रेस ने सगाई की तस्वीरें भी शेयर की थीं। इस मौके पर उन्होंने अपनी नानी की साड़ी पहनी थी। इसे पहनने के पीछे सायंतनी घोष ने बताया था, 'मेरी नानी 2020 में गुज़र गई थीं।और मैं उनके सबसे ज्यादा करीब थी। मैं उनके मौजूदगी को महसूस करना चाहती थी। मुझे पता है कि वो मुझे आशीर्वाद दे रही हैं। तो उनकी याद में, मैंने वो साड़ी पहनने का फैसला किया, जो उन्होंने मुझे दी थी।
'वहीं जब सायंतनी घोष से हनीमून पर जाने को लेकर पूछा गया था तो ऐक्ट्रेस ने कहा था कि इसका अभी तक कोई प्लान नहीं है। वह तुरंत काम पर वापस आना चाहती हैं। फिलहाल हनीमून को 2022 तक के लिए होल्ड पर रखा गया है। सायंतनी घोष और अनुग्रह तिवारी तिवारी की वेडिंग रिसेप्शन जयपुर में होगा। अनुग्रह तिवारी जयपुर के रहने वाले हैं। 
 

Related Posts