YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

बाड़मेर में पंडाल ‎गिरने से 14 की मौत, 50 घायल - रामकथा के दौरान तेज हवाओं और बारिश से हुई यह घटना

बाड़मेर में पंडाल ‎गिरने से 14 की मौत, 50 घायल - रामकथा के दौरान तेज हवाओं और बारिश से हुई यह घटना

 राजस्थान के बाड़मेर में रामकथा के दौरान पंडाल ‎गिरने से मची भगदड़ मे 14 लोगों की मौत हो गई। तेज हवाओं और बारिश की वजह से पंडाल गिरने की घटना से चंद मिनट पहले का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में राम कथावाचक मुरलीधर महाराज यह कहते हुए दिख रहें हैं कि हवा तेज है और कथा को बीच में ही रोकना पड़ेगा। वे मंच से ही लोगों से जल्द से जल्द पंडाल खाली करने के लिए कहते हैं। इसके बाद वे खुद भी जल्दी ही मंच छोड़कर चले जाते हैं। उनके इतना कहने के चंद पलों में ही पंडाल गिरने लगता है लोगों के बीच भगदड़ मच जाती है।  
जयपुर से लगभग 500 किलोमीटर दूर बाड़मेर जिले के जसोल के एक स्कूल ग्राउंड में राम कथा के लिए लोग इकट्ठा हुए थे। इस कार्यक्रम की लाइव रिकॉर्डिंग चल रही थी तभी आंधी और तूफान की वजह से पंडाल गिर गया और कई लोग इसके नीचे दब गए। इनमें से 14 लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 50 लोग घायल हो गए। घायलों को पास के अस्पतालों में ले जाया गया, जहां उनमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के मुता‎बिक घटनास्थल पर जनरेटर के कारण फंसे हुए लोगों में से कुछ लोगों को बिजली का करंट लग गया। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर संवेदना व्यक्त की है। उनके बाद गृह मंत्री अमित शाह और राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी इस घटना के लिए खेद जताया है। यह राम कथा कार्यक्रम शनिवार को शुरू हुआ और इसे 30 जून तक चलना था। घटना स्थल पर बचाव कार्य जारी है।

Related Posts