YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

जर्मनी के नव निर्वाचित चांसलर शोल्ज को पीएम मोदी ने दी बधाई 

जर्मनी के नव निर्वाचित चांसलर शोल्ज को पीएम मोदी ने दी बधाई 

नई दिल्ली । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जर्मनी की नव निर्वाचित चांसलर ओलाफ शोल्ज को उनके निर्वाचन पर गुरुवार को हार्दिक बधाई दी और कहा कि वह दोनों देशों के बीच सामरिक साझेदारी को और मजबूती प्रदान करने के लिए उनके साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हैं। मोदी ने ट्वीट किया, 'जर्मनी का चांसलर निर्वाचित होने पर ओलाफ शोल्ज को हार्दिक बधाई। मैं भारत और जर्मनी के बीच सामरिक साझेदारी को और मजबूती प्रदान करने के लिए उनके साथ निकटता से काम करने को उत्सुक हूं।' उल्लेखनीय है कि जर्मनी की संसद ने द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद देश के नौवें चांसलर के तौर पर बुधवार को ओलाफ शोल्ज को निर्वाचित किया। इसके साथ ही एंजेला मर्केल के 16 साल के कार्यकाल के बाद यूरोपीय संघ के सबसे घनी आबादी वाले देश में एक नए युग की शुरुआत हो गई है। शोल्ज को बुधवार को 395 सांसदों का समर्थन मिला। उनके तीन दलों वाले गठबंधन के पास 736 सीट वाले संसद के निचले सदन में 416 सीटें हैं। 
 

Related Posts