ढ़ाका । बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाजी कर 63 रन बनाये पर वह अपनी टीम की हार नहीं टाल पाये। पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन शाकिब ने अपनी अर्धशतकीय पारी के साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह टेस्ट में 4 हजार रन और 200 विकेट लेने वाले विश्व के छठे खिलाड़ी बन गये हैं। शाकिब ने सबसे कम मैचों में यह आंकड़ा हासिल किया है।
शाकिब ने 59वें टेस्ट में 4 हजार रन पूरे किए। उन्होंने इस दौरान 5 शतक और 25 अर्धशतक लगाये हैं। इसके साथ ही 215 विकेट भी लिए हैं। इस खिलाड़ी ने टेस्ट में 4 हजार रन और 200 विकेट का आंकड़ा सबसे कम मैच में हासिल किया है। इससे पहले इंग्लैंड के इयान बॉथम ने 69, वेस्टइंडीज के गैरी सोबर्स ने 80, भारत के कपिल देव ने 97, न्यूजीलैंड के डेनियल वेटारी ने 101 और दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस ने 102 मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी।
स्पोर्ट्स
शाकिब 4 हजार रन और 200 विकेट लेने वाले विश्व के छठे खिलाड़ी बने