क्राइस्टचर्च । न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जेरेमी कोनी ने कहा है कि उनकी टीम को स्पिन सीखने समय और पैसा लगाना होगा। हमें इस पर और अधिक काम करने की जरूरत है। जेरेमी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड क्रिकेट को साहसी होने की जरूरत है। उन्हें स्पिन गेंदबाजी में विश्वास करने और खेल के उस हिस्से के विकास के लिए समय और पैसा देने की जरूरत है।’ इस पूर्व खिलाड़ी ने कहा, ‘हमें ऐसी जगह चाहिए, जहां खिलाड़ी बल्लेबाजी कोच की देख-रेख में स्पिन का सामना करें। इसके लिए सबसे बेहतर यह रहेगा कि हम अपने युवा खिलाड़ियों को सीखने के लिए भारत भेजें।’ इसके साथ ही एक और तरीका यह है कि हम अपने देश में ही ऐसे विकेट तैयार करे जहां दूसरों की तुलना में गेंद को अधिक स्पिन मिले। इससे बल्लेबाजों के साथ विकेटकीपर और क्षेत्ररक्षकों को भी इन पिचों के बारे में समझने का मौका मिलेगा।
भारत दौरे में न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरे टेस्ट की एक पारी में सभी 10 विकेट लेकर लेकर दिखाया है कि कीवी टीम के पास भी प्रतिभाएं हैं। वह इस रिकॉर्ड को बनाने वाले तीसरे गेंदबाज है।
स्पोर्ट्स
स्पिन सीखने युवा खिलाड़ियों को भारत भेजे न्यूजीलैंड : जेरेमी