YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

यूसैक कर्मचारियों ने आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी

यूसैक कर्मचारियों ने आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी

यूसैक से निकाले गये कर्मचारियों ने अपनी बहाली की मांग को लेकर धरनास्थल पर अंतरिक्ष उपयोग केन्द्र के निदेशक के खिलाफ प्रदर्शन कर धरने पर बैठे रहे और उन्होंने आंदोलन को तेज करने की चेतावनी दी। 
यहां धरना स्थल पर यूसैक से निकाले गये कर्मचारी शीला रावत के नेतृत्व में इकटठा हुए और वहां पर उन्होंने अपनी बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। इस अवसर पर शीला रावत का कहना है कि लगातार संघर्ष करने के बावजूद व उच्च अधिकारियों द्वारा निदेशक को लिखित रूप में आदेश दिये जाने के बाद भी उनकी बहाली नहीं हो पा रही है और निदेशक लगातार हठधर्मिता पर उतर आये है। उन्होंने कहा कि विभाग में सात वर्ष से निरन्तर कार्यरत महिला व पुरुष कर्मियों को उत्पीड़न कर बाहर करने के निर्णय को वापस लेकर, ससम्मान विभाग में वापसी की जाये और  आउट सोर्स पर तैनात सभी कर्मियों की विभाग में स्थाई नियुक्ति प्रदान की जाये। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही बहाली न होने पर आंदोलन को तेज किया जायेगा। 
उनका कहना है कि उनके हितों की अनदेखी की जा रही है। जो चिंता का विषय है। उनका कहना है कि अभी तक यूसैक की ओर से बहाली के लिए किसी भी प्रकार के कोई प्रयास नहीं किये गये है जो चिंताजनक है। लगातार उनके हितों की ओर किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है जो चिंता का विषय है। उनका कहना है कि लगातार उनका उत्पीड़न किया जा रहा है और पुनः समायोजन के लिए कोई ठोस कार्यवाही नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि आंदोलन को वृहद स्तर पर ले जाया जायेगा और इसके लिए रणनीति तैयार की जायेगी। 
उन्होंने कहा कि लंबे समय से आंदोलन करने के बावजूद भी उनकी बहाली नहीं हो पाई है और केन्द्र निदेशक लगातार हठधर्मिता पर उतर आये है, जिसका जवाब दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि उच्च अधिकारियों के आदेश के बावजूद भी निदेशक कर्मचारियों को बहाल नहीं कर रहे है जो खेदजनक है। उनका कहना है कि शीघ्र ही उनकी मांगों का समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन को तेज किया जायेगा। उनका कहना है कि लंबे समय से आंदोलन किया जा रहा है लेकिन अभी तक केन्द्र के निदेशक के खिलाफ किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई है जो चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आंदोलन को तेज किया जायेगा। 
उन्होंने कहा कि लगातार उच्च अधिकारियों के आदेश के बावजूद भी आज तक उनकी बहाली नहीं हो पाई है जो चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि प्रतिनियुक्ति पर तैनात निदेशक एमपीएस बिष्ट पर महिला उत्पीड़न व तानाशाही को लेकर कार्यवाही किये जाने की आवश्यकता है और उच्चाधिकारियों को इसका संज्ञान लेना होगा। इस अवसर पर धरने पर हटाये गये कर्मचारी व संगठनों के कार्यकर्ता मौजूद थे। 

Related Posts