YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

 पाक कप्तान आजम ने लिया अपना पहला विकेट 

 पाक कप्तान आजम ने लिया अपना पहला विकेट 

ढ़ाका । पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में दूसरे टेस्ट में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय विकेट लिया। आजम ने बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज का विकेट लेकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई । बाबर का यह 190वां अंतरराष्ट्रीय मैच था। बाबर ने बांग्लादेश की पारी के 78वें ओवर में यह विकेट लिया। पाक कप्तान के इस ओवर की दूसरी गेंद पर हसन ने स्वीप शॉट खेलने का प्रयास किया पर गेंद उनके पैड से टकरा गई। इसके बाद जब अंपायर ने अपील के बाद भी आउट नहीं दिया तो आजम ने साथी खिलाड़ियों से बात करने के बाद डीआरएस लिया। इसमें अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा और बांग्लादेशी बल्लेबाज हसन को आउट करार दिया गया। मिराज के आउट होते ही अगले ओवर में साजिद खान ने शाकिब अल हसन को भी आउट कर दिया. इसके बाद बांग्लादेश का कोई बल्लेबाज टिक नहीं पाया और पूरी टीम 205 रन पर सिमट गई। 
 

Related Posts