नई दिल्ली । इस माह 22 दिसंबर से शुरु हो रहे प्रो-कबड्डी लीग में 12 टीमें भाग लेंगी। शुरुआत में इसमें 8 टीमें थीं। इस लीग की शुरुआत साल 2014 में हुई थी। इस लीग के आने से अब कबड्डी खिलाड़ियों को भी अच्छी खासी रकम मिलने लगी है। इससे पहले किसी को उम्मीद नहीं थी कि कबड्डी में भी कबड्डी की राशि मिल सकती है। कोरोना के कारण पिछले साल यह लीग नहीं हुई थी। इस बार सभी मुकाबले बेंगलुरु में खाली स्टेडियमों में खेले जाएंगे। पटना पायरेट्स अब तक इस लीग में सबसे सफल टीम रही है। इस टीम ने सबसे अधिक 3 बार खिताब जीता है। अन्य कोई टीम 2 बार भी खिताब नहीं जीत पायी है। अब तक कुल 7 सत्र के मुकाबले हुए हैं। इसमें जयपुर पिंक पैंथर्स, यू मुम्बा, बेंगलुरु बुल्स और बंगाल वारियर्स ने एक-एक बार ही खिताब जीता है। इस प्रकार कुल 5 टीमें कम से कम एक बार खिताब जीत चुकी हैं। वहीं इस बार के सत्र में अन्य 7 टीमें पहले खिताब के लिए उतरेंगी।
पटना पायरेट्स की टीम खिताब के अलावा सबसे अधिक जीत हासिल करने के मामले में भी नंबर-2 पर है। टीम ने अब तक कुल 134 मुकाबलों में से 70 में जीत हासिल की है जबकि 51 में उसे हार मिली है जबकि 13 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। टीम ने लगभग 52 फीसदी मुकाबले जीते हैं। वहीं यू मुम्बा ने सबसे अधिक 81 मुकाबलों में जीत हासिल की है। अन्य कोई टीम 70 या उससे अधिक जीत हासिल नहीं कर सकी है.
स्पोर्ट्स
प्रो-कबड्डी की सबसे सफल टीम रही है पटना पायरेट्स