YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

 सीडीएस जनरल बिपिन रावत की मौत को ध्यान में रखते हुए किसानों ने जश्न नहीं मनाने का फैसला किया 

 सीडीएस जनरल बिपिन रावत की मौत को ध्यान में रखते हुए किसानों ने जश्न नहीं मनाने का फैसला किया 

नई दिल्‍ली ।  केंद्र सरकार के आश्वासन के बाद किसान आंदोलन खत्म करने का ऐलान किया है। किसानों ने कहा कि वे बिपिन रावत के आकस्मिक निधन से व्यथित हैं और इसीलिए शांतिपूर्ण ढंग से घर वापसी करेंगे।  
किसान 11 दिसंबर से सिंघु बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर समेत अन्य जगहों से घर लौटना शुरू करेंगे। सीडीएस जनरल बिपिन रावत की दुखद मौत को ध्यान में रखते हुए किसानों ने जश्न नहीं मनाने का फैसला भी लिया है। 
गाजीपुर बार्डर पर सालभर से डटे दो बीघे के किसान हरेंदर ने कहा कि मैंने किसान आंदोलन की सफलता के लिए स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने की मनौती मांगी थी, मैं वहां सड़क मार्ग से जाऊंगा। संयुक्त किसान मोर्चा के आंदोलन खत्म करने के ऐलान से वो किसान खुश हैं जो बीते एक साल से ठंड, गर्मी, बरसात में अपना पैसा लगाकर और तकलीफ सहते हुए यहां टिके रहे।
गाजीपुर बार्डर 28 जनवरी को खाली होने वाला था लेकिन लौट रहे किसानों के साथ हुई मारपीट फिर राकेश टिकैत का रोने का वीडियो वायरल होते ही हजारों लोग दोबारा गाजीपुर बार्डर जुट गए। बीते सालभर से राकेश टिकैत भी अपने गांव सिसौली नहीं गए हैं। अब उन्होंने 13 को सिसौली जाने का ऐलान किया है।
 

Related Posts