लंदन । टेनिस खिलाड़ी दानिल मेदवेदेव ने बीते दिनों एटीपी फाइनल के दौरान अपनी घड़ी चोरी होने की शिकायत दी थी। बाजार में इस घड़ी की कीमत 2 लाख पाऊंड (1,99,46,295।06 करोड़ रुपए) बताई गई है। लेकिन मामले की जांच करते हुए टुरिन पुलिस ने अब कंफर्म कर दिया है कि घड़ी (बोवेट 86) एटीपी स्थल से नहीं बल्कि होटल के कमरे से मिसप्लेस हुई थी। इटली के एक समाचार पत्र में प्रकाशित खबर के मुताबिक 8 दिसंबर को केस की जांच के बाद इसे बंद कर दिया गया है। यह मामूली गलतफहमी का मामला था। दरअसल, दानिल की घड़ी उनके होटल के कमरे से ही मिसप्लेस हुई थी। होटल मैनेजर ने पुलिस को खबर दी थी कि रूटीन प्रक्रिया के दौरान कपड़ों में से घड़ी मिल गई।
आर्टिकल
होटल के कपड़ों से बरामद हुई मेदवेदेव की 2 करोड़ की घड़ी