लंदन । ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन 7वीं बार पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त किया है उनकी पत्नी कैरी ने बेटी को जन्म दिया है। जॉनसन के कार्यालय ने कहा है कि बच्ची स्वस्थ है और दंपति की यह दूसरी संतान है। जॉनसन की पत्नी ने गुरुवार को लंदन के एक अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया। जॉनसन दंपति को एक लड़का भी है जिसका जन्म अप्रैल 2020 में हुआ था। बच्चे का नाम विलफ्रेड है। जॉनसन को पहले की अपनी शादियों से भी पांच बच्चे हैं।
बोरिस जॉनसन ने इसी साल मई में अपनी गर्लफ्रेंड कैरी साइमंड्स के साथ शादी की थी। 56 साल के ब्रिटिश पीएम जॉनसन की यह तीसरी शादी थी। पीएम बोरिस और उनकी पत्नी कैरी साइमंड्स की उम्र में 23 साल अंतर है। इस शादी में बस करीबी रिश्तेदार ही शामिल हुए थे। बोरिस जॉनसन और कैरी साइमंड्स डाउनिंग स्ट्रीट में 2019 में जॉनसन के प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही एक साथ रह रहे हैं। पिछले साल उन्होंने घोषणा की कि वे इंगेज्ड हैं और एक बच्चे की प्लानिंग कर रहे हैं। जिसके बाद अप्रैल 2020 में कैरी साइमंड्स ने बेटे विल्फ्रेड लॉरी निकोलस जॉनसन का जन्म दिया। जॉनसन की जटिल प्राइवेट लाइफ को लेकर ब्रिटिश मीडिया उन्हें बोनकिंग बोरिस के नाम से बुलाती है।
एक बार एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के बारे में झूठ बोलने के विरोध में उन्हें कंजरवेटिव पार्टी की पॉलिसी टीम से बर्खास्त कर दिया गया था। उनका दो बार तलाक हो चुका है और उन्होंने यह कहने से इंकार कर दिया था कि उन्होंने कितने बच्चों को जन्म दिया है। जॉनसन की आखिरी शादी एक वकील मरीना व्हीलर से हुई थी। उनके एक साथ चार बच्चे थे लेकिन सितंबर 2018 में उन्होंने घोषणा की कि वे अलग हो गए हैं।
वर्ल्ड
ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन 7वीं बार पिता बने -तीसरी पत्नी कैरी ने शादी के छठवें महीने बेटी को दिया जन्म