YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

टाटा हैरियर से कम दाम में आ सकती है एमजी हेक्टर

टाटा हैरियर से कम दाम में आ सकती है एमजी हेक्टर

चीन की ऑटो कंपनी के मालिकाना हक वाली ब्रिटिश कार कंपनी एमजी मोटर की भारत में पहली कार हेक्टर इन दिनों जबरदस्त चर्चा में है। यह मिड साइज एसयूवी 27 जून को लांच होगी। भारतीय बाजार में एमजी हेक्टर की टक्कर कई एसयूवी से होगी, जिनमें से एक टाटा हैरियर है। टाटा की यह एसयूवी सिर्फ डीजल इंजन में आती है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि एमजी हेक्टर की कीमत टाटा हैरियर से कम हो सकती है। टाटा हैरियर की कीमत 13 लाख से 16.56 लाख के बीच है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि एमजी हेक्टर को हैरियर से कम कीमत में लांच किया जा सकता है। हेक्टर के पेट्रोल मॉडल की शुरुआती कीमत 11.90 लाख और डीजल मॉडल की शुरुआती कीमत 12.90 लाख रहने की उम्मीद है। हालांकि, हेक्टर के टॉप मॉडल की कीमत हैरियर से ज्यादा रहेगी, क्योंकि हेक्टर में पैनारोमिक सनरूफ, ड्यूल टोन मशीन कट अलॉय वील्ज, ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसिमशन और हाइब्रिड ऑप्शन जैसे ज्यादा फीचर्स होंगे।
एमजी हेक्टर में तीन इंजन का विकल्प मिलेगा, जिनमें 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर पेट्रोल हाइब्रिड और 2.0-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं। बिना हाइब्रिड वाले पेट्रोल इंजन में 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन मिलेंगे। हाइब्रिड पेट्रोल इंजन और डीजल इंजन के साथ सिर्फ मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है। हेक्टर के बिना हाइब्रिड वाले पेट्रोल इंजन का माइलेज मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 14.16 किलोमीटर और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 13.96 किलोमीटर प्रति लीटर है। हाइब्रिड पेट्रोल इंजन का माइलेज 15.81 किलोमीटर प्रति लीटर है। वहीं, इसके डीजल इंजन का माइलेज 17.41 किलोमीटर प्रति लीटर है। 

Related Posts