YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

भारत ने 100 से अधिक लोगों को काबुल से किया एयरलिफ्ट

भारत ने 100 से अधिक लोगों को काबुल से किया एयरलिफ्ट

नई दिल्ली । काबुल से एक विशेष विमान  हिंदू और सिख समुदायों के अफगान नागरिकों सहित लगभग 110 लोगों को लेकर भारत पहुंची। भारत सरकार द्वारा यह चार्टर्ड फ्लाइट काबुल से संचालित की जा रही है। इंडिया वर्ल्ड फोरम के एक बयान के अनुसार, फ्लाइट वहां फंसे भारतीय नागरिकों और हिंदू और सिख समुदाय के व्यथित अफगान नागरिकों को भारतीय नागरिकों के साथ वापस ला रही है। अफगानिस्तान में ऐतिहासिक गुरुद्वारों से तीन श्री गुरु ग्रंथ साहिब और 5वीं शताब्दी के प्राचीन असमाई मंदिर, काबुल से रामायण, महाभारत और भगवद गीता सहित हिंदू धार्मिक ग्रंथों को भी भारत लाया जा रहा है। इंडिया वर्ल्ड फोरम ने कहा कि उनके आने के बाद अफगान नागरिकों का सोबती फाउंडेशन द्वारा पुनर्वास किया जाएगा। बयान में कहा गया, "यह उल्लेख करना उचित है कि गुरुद्वारा गुरु हर राय, शोर बाजार, काबुल में आतंकवादी हमले के दौरान मारे गए स्थानीय सुरक्षा गार्ड महरम अली के परिवार को भी सुविधा दी जा रही है और एयरलिफ्ट किया जा रहा है। सोबती फाउंडेशन द्वारा उनका पुनर्वास किया जाएगा। काबुल के तालिबान लड़ाकों के हाथों गिरने के बाद से भारत ने अफगानिस्तान से 565 फंसे हुए लोगों को निकाला है। सरकार ने पिछले सप्ताह लोकसभा में यह जानकारी दी। कांग्रेस सांसद हिबी ईडन के एक सवाल का जवाब देते हुए विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने कहा कि विदेश मंत्रालय के अधिकारी पीछे छूटे भारतीयों के संपर्क में हैं। हालांकि, बयान में यह विस्तार से नहीं बताया गया कि क्या एयरलिफ्ट किए गए व्यक्तियों में कुछ अफगान भी शामिल हैं।
 

Related Posts