YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

फारूक अब्दुल्ला ने कहा, जब पुलिसकर्मी ही सुरक्षित नहीं तब आम नागरिकों का क्या होगा 

फारूक अब्दुल्ला ने कहा, जब पुलिसकर्मी ही सुरक्षित नहीं तब आम नागरिकों का क्या होगा 

श्रीनगर । नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कश्मीर में दो पुलिसकर्मियों की हत्या को लेकर शनिवार को अपनी निराशा जाहिर कर मोदी सरकार पर निशाना साधकर कहा कि जब पुलिस कर्मी ही सुरक्षित नहीं हैं,तब इसके बाद आम आदमी का क्या होगा? इसके साथ ही नेकां अध्यक्ष ने सरकार पर आरोप लगाया कि वह भारतीय क्षेत्र पर चीन के कब्जे के मद्देनजर संसद में चर्चा की अनुमति नहीं दे रही है। अब्दुल्ला के हवाले से कहा, यह दुख की बात है।सरकार का कहना है कि सब कुछ ठीक है।जब पुलिस कर्मी सुरक्षित नहीं हैं,तब आम आदमी कैसे होगा? चीन हमारे क्षेत्र पर कब्जा कर रहा है, क्या भारत सरकार संसद में इसके ऊपर चर्चा की अनुमति देती है?
दरअसल बांदीपोरा में आतंकवादी हमले में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी।अधिकारियों ने बताया था कि आतंकवादियों ने शाम को गुलशन चौक पर पुलिस के एक दल पर गोलियां चलाईं। गोलीबारी में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई।मृतक पुलिसकर्मियों की पहचान मोहम्मद सुल्तान और फयाज अहमद के रूप में हुई थी।हमले की मुख्यधारा के राजनीतिक दलों ने कड़ी निंदा की थी। नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने ट्वीटर पर लिखा, मैं उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा इलाके में पुलिस पर हुए आतंकवादी हमले की निंदा करता हूं जिसमें ड्यूटी पर रहते हुए जम्मू कश्मीर के पुलिस कर्मी मोहम्मद सुल्तान और फयाज अहमद की मौत हो गई।
 

Related Posts