YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

द.अफ्रीका में बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं मयंक  द्रविड की सलाह से हासिल किया फार्म 

द.अफ्रीका में बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं मयंक  द्रविड की सलाह से हासिल किया फार्म 

मुम्बई । सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल अब  द.अफ्रीका दौरे में बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं। मयंक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में शतक जबकि दूसरी पारी में अर्धशतक लगाया था। मयंक ने पहली पारी में 150 और दूसरी में 62 रन बनाये थे। इसी प्रदर्शन के कारण  उन्हें दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भी टीम में जगह मिली है। अब मयंक का प्रयास टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर जगह पाना रहेगा हालांकि इसके लिए उनकी टक्कर लोकेश राहुल से रहेगी। मयंक ने कहा है कि अगर उन्हें सलामी बल्लेबाज के तौर पर जगह नहीं मिलती है तो वह किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी के लिए तैयार हैं। 
मयंक इस सीरीज से पहले खराब दौर से गुजर रहे थे पर टीम के नये मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की एक सलाह ने उनकी बल्लेबाजी को बेहतर बना दिया। इससे पहले मयंक रनों के लिए संघर्ष कर रहे थे और पिछले दो साल से कोई शतक नहीं लगा पाये थे। वहीं कोच द्रविड़ की दी हुई सलाह मयंक के आम आई और वह अब आत्मविश्वास से बल्लेबाजी कर रहे हैं। द्रविड ने मयंक से कहा कि कि मुझे पता है कि आपने बहुत अधिक रन नहीं बनाए हैं, इसलिए अपनी भावनाओं को काबू में रखें। अपने विचारों को मैनेज करें। इस पर ज्यादा ध्यान न दें। द्रविड़ ने खेल से जुड़े मानसिक पहलू को बेहतर ढंग से समझने में मयंक की सहायता जबकि बल्लेबाजी के तकनीकी पहलू को लेकर कहा कि इसी के कारण आपने अतीत में काफी रन बनाए हैं। इसलिए उसपर जमे रहो। रन अपने आप आएंगे। उन चीजों को वापस करें, जिन्होंने आपके लिए काम किया है। मयंक ने इस सीख को अपनाया जिसके कारण ही वह एक बार फिर लय हासिल करने में सफल रहे हैं। 
 

Related Posts