नई दिल्ली । एमजी मोटर्स लंबे समय से एशियाई देशों में अपना विस्तार करना चाहती थी और अब नेपाल से एमजी के विस्तार की प्रक्रिया शुरू हो गई है। एमजी मोटर इंडिया ने 10 दिसंबर शुक्रवार को गुजरात के हलोल स्थित अपने मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट से एक्सपोर्ट शुरू करने की घोषणा की है। कंपनी भारत की पहली इंटरनेट एसयूवी एमजी हेक्टर का निर्यात नेपाल को करेगी।
एमजी मोटर इंडिया ने भारत में 6 मई 2019 को अपनी कारों का कॉमर्शियल प्रोडक्शन शुरू किया था और अपनी पहली कार एमजी हेक्टर जून 2019 में लॉन्च की थी। एमजी हेक्टर को भारतीय बाजार में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला और करीब ढाई साल में 72,500 लोगों ने एमजी हेक्टर खरीदे हैं, जो कि कंपनी के लिए बड़ी बात है। हाल ही में इस ब्रिटिश कंपनी ने एमजी ऐस्टर नाम की बेहतरीन एसयूवी लॉन्च की है।दक्षिण एशियाई देशों में एक्सपोर्ट शुरू करने के बारे में एमजी मोटर इंडिया के प्रेजिडेंट और एमडी राजीव चाबा ने कहा कि एमजी मोटर इंडिया के ऑपरेशंस में समय से साथ तेजी आ रही है और कंपनी नए मार्केट तलाशने के साथ ही उसमें एंट्री भी कर रही है।
इसी कोशिश में हम एमजी नेपाल से शुरू होकर दक्षिण एशिया के अन्य देशों में अपनी मौजूदगी बढ़ाने के लिए तैयार हैं। राजीव ने कहा कि एमजी हेक्टर ने भारतीय ऑटो स्पेस जैसी प्रोग्रेसिव और अग्रेसिव ऑटो इंडस्ट्री में हमारी महारत स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और हम एमजी हेक्टर को लॉन्च कर नेपाल में अपने हितों को आगे बढ़ाने की उम्मीद में हैं। बता दें कि एमजी मोटर्स ने भारत में तैयार अपनी कारों को साउथ एशियाई देशों में एक्सपोर्ट करना शुरू कर दिया है और नेपाल पहला ऐसा देश है, जहां भारत में तैयार कंपनी की खास एसयूवी एमजी हेक्टर एक्सपोर्ट की गई है।
इकॉनमी
एमजी हेक्टर एसयूवी दिखेगी अब नेपाल में भी - एमजी मोटर्स लंबे समय से करना चाहती थी एशियाई देशों में विस्तार