सिडनी । ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में जारी एशेज सीरीज में दो टेस्ट मैच दिन-रात्रि के रखे गये हैं। यह पहली बार है जबकि किसी एक सीरीज में इस प्रकार से गुलाबी गेंद से दिन-रात्रि के दो मैच होने जा रहे हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के अनुसार इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब एक ही सीरीज में दो दिन-रात्रि टेस्ट मैच खेले जाएंगे। सीरीज का दूसर टेस्ट मैच गुरुवार से एडीलेड में खेला जाएगा और यह दिन-रात्रि टेस्ट मैच होगा। मेलबर्न में 26 दिसंबर से ‘बॉक्सिंग डे’ टेस्ट खेला जाएगा जबकि सिडनी को पांच जनवरी से चौथे टेस्ट मैच की मेजबानी का अवसर मिला है। वहीं 5वां और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच अगले महीने की शुरुआत में होबार्ट में खेला जाएगा और यह दिन-रात्रि का मुकाबला होगा। होबार्ट में पहली बार कोई एशेज टेस्ट खेला जाएगा। पहले यह टेस्ट मैच पर्थ में होना था पर पश्चिम ऑस्ट्रेलिया में कोविड-19 से जुड़े पृथकवास और प्रांतीय सीमा प्रतिबंधों को देखते हुए इसका आयोजन दूसरे स्थान पर करने का फैसला किया गया था।
स्पोर्ट्स
क्रिकेट इतिहास में पहली बार होंगे दिन-रात्रि के दो मैच