YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

बीजेपी के लिए शशि थरूर ने इस्तेमाल किया ऐसा कठिन शब्द

बीजेपी के लिए शशि थरूर ने इस्तेमाल किया ऐसा कठिन शब्द

नई दिल्ली । कांग्रेस के नेता और तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने रहते हैं। कभी अपनी तस्वीरों के चलते तो कभी अंग्रेजी के अपने कठिन शब्दों के चलते वे यूजर्स के निशाने पर आ जाते हैं। इसी कड़ी में उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधने के लिए अंग्रेजी के एक कठिन शब्द का इस्तेमाल किया तो लोग चकरा गए और कहने लगे यह तो बहुत हार्ड है। शशि थरूर ने बकायदा अपने शब्दों में इसका मतलब भी बताया है। दरअसल, उन्होंने ट्विटर पर ऑलओडोक्साफोबिया शब्द का प्रयोग किया। उन्होंने लिखा, 'यह आज का शब्द है, यह वास्तव में पिछले सात वर्षों से है। इसका अर्थ है विचारों का बेवजह भय। इसका इस्तेमाल उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार लोगों पर राजद्रोह और यूएपीए के तहत मामले दर्ज कर रही है क्योंकि नेतृत्व ऑलओडोक्साफोबिया से पीड़ित है।' इसके बाद इस शब्द की व्याख्या करते हुए उन्होंने लिखा कि ग्रीक में ऑलो मतलब अलग, डॉक्सो मतलब विचार और फोबोस मतलब भय होता है। इसके बाद तो फिर इस पर लोग जबरदस्त कमेंट करने लगे। एक यूजर ने लिखा कि यह तो बहुत हार्ड है। यह पहला मौका नहीं है जब थरूर ने ट्विटर के यूजर्स को शब्दकोश खंगालने के लिए मजबूर किया हो। इससे पहले भी उन्होंने फैरागो सौर ट्रोग्लोडाइट जैसे अंग्रेजी शब्दों के जरिए यूजर्स को हैरान परेशान कर दिया था। बता दें कि इससे पहले हाल ही में कुछ यूजर्स ने शशि थरूर की एक वायरल तस्वीर पर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था। इस तस्वीर में शशि थरूर दूल्हा और दुल्हन के साथ खड़े थे और गले में माला पहने थे। हालांकि शशि थरूर ने इस पर जवाब देते हुए लिखा कि उन्हें ट्रोल होने की आदत हो गई है, लेकिन किसी गैर-राजनीतिक लोगों को इसमें घसीटना अच्छी बात नहीं है। 
 

Related Posts