मुंबई । आईपीओ की शानदार लिस्टिंग लिस्ट में सोमवार को तेगा इंडस्ट्रीज आईपीओ का भी नाम जुड़ गया। 13 दिसंबर को पॉलिमर बेस्ड मिल लाइनर्स बनाने वाली दूसरी सबसे बड़ी कंपनी तेगा इंडस्ट्रीज के शेयरों की लिस्टिंग दमदार रही। बीएसई पर कंपनी के शेयर इश्यू प्राइस से 66.23 फीसदी प्रीमियम के साथ 753 रुपए पर लिस्ट हुए हैं। वहीं एनएसई पर कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग इश्यू प्राइस से 67.77 फीसदी प्रीमियम के साथ 760 रुपए पर हुई है। तेगा के शेयरों का इश्यू प्राइस 453 रुपए था। कंपनी का इश्यू 1 दिसंबर को खुला और 3 दिसंबर को बंद हुआ था। इसके आईपीओ में निवेशकों ने काफी दिलचस्पी जताई थी और इसका इश्यू 219 गुना सब्सक्राइब हुआ था। 2021 में जितने आईपीओ आए हैं उनमें सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन के आधार पर यह तीसरे नंबर पर है। सब्सक्रिप्शन और ग्रे मार्केट में इसके भाव को देखते हुए इसके अच्छे प्रदर्शन की अनुमान लगाया जा रहा था। लिस्टिंग से एक दिन पहले ग्रे मार्केट में इसके अनलिस्टेड शेयरों का प्रीमियम 300 से 320 रुपए चल रहा था। कंपनी के आईपीओ को 219 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। तेगा के आईपीओ को क्यूआईबी कैटगरी में 215 गुना बोलियां मिली थी जो पिछले एक दशक में सबसे अधिक हैं। इसी तरह इश्यू को एनआईआई में 666 गुना और रिटेल पोर्शन में 85 गुना बोलियां मिली थीं। इसके आईपीओ में निवेशकों ने काफी दिलचस्पी जताई थी और इसका इश्यू 219 गुना सब्सक्राइब हुआ था। 2021 में जितने में आईपीओ आए हैं उनमें सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन के आधार पर यह तीसरे नंबर पर है।
इकॉनमी
तेगा के शेयर 66.23 फीसदी प्रीमियम के साथ 753 रुपए पर लिस्ट